राजस्थान में शिक्षक के पदों पर होगी बहाली, 1261 पद हैं खाली

न्यूज डेस्क: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योजना मद में 1,290 अस्थाई पदों पर भर्ती को लेकर मंजूरी दे दी हैं।

खबर के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने कहा की राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सभी अस्थाई पदों पर भर्ती किया जायेगा। सरकारी आदेश के बाद इन पदों पर बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और खाली पदों को भरा जायेगा।

आपको बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नवसृजित अस्थाई पदों में 258पद प्रधानाचार्य, 774पद व्याख्याता स्कूल शिक्षा व 258 पद अध्यापक के हैं, इन पदों को जल्द से जल्द भरा जायेगा। इसकी मंजूरी भी अब मिल चुकी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम गलहोत ने प्रदेश में नवक्रमोन्नत 65 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 845 व नवक्रमोन्नत अन्य दो विद्यालयों में 26 पद यानी कुल 871 अस्थाई पदों का सृजन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसको लेकर बहुत जल्द विज्ञापन जारी किया जायेगा और भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

0 comments:

Post a Comment