नवरात्री: मां दुर्गा के 12 नाम, पूरे करेंगे सारे काम

न्यूज डेस्क: नवरात्रि का शुभ समय प्रारम्भ हो चूका हैं। इस समय में मां दुर्गा की पूजा की जाती हैं तथा उनके नामों का जाप किया जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे मां दुर्गा के उन 12 नामों के बारे में जिन नामों के जाप से आपके सारे काम पूरे होंगे तथा आपके जीवन में खुशियों की दस्तक होगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

मां दुर्गा के 12 नाम। 

दुर्गमेश्वरी,

दुर्गोद्धारिणी

दुर्गसाधिनी,

दुर्गनाशिनी,

दुर्गमच्छेदनी,

दुर्गतोद्धारिणी,

दुर्गाद्विनिवारिणी,

दुर्गमात्मस्वरुपिणी,

दुर्गमार्थस्वरुपिणी,

दुर्गमासुर संहंत्रि,

दुर्गमायुध धारिणी,

ॐ दुर्गा, दुर्गतिशमनी,

नवरात्रि में मां दुर्गा के इन 12 मानों का जाप प्रतिदिन करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आएगी।

0 comments:

Post a Comment