शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय।
शिवजी को प्रसन्न करने के लिए आप सुबह उठकर स्नान करें। इसके बाद आप शवे भक्ति:शिवे भक्ति:शिवे भक्तिर्भवे भवे । अन्यथा शरणं नास्ति त्वमेव शरंण मम्।। मंत्र का जाप करें। इससे आपके जीवन पर भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी। साथ ही साथ आपको सुख, समृद्धि और धन की प्राप्ति होगी।
शास्त्रों के मुताबिक शिव का पूजन सदा उत्तर की तरफ मुंह करके करना चाहिए क्योंकि पूर्व में उनका मुख पश्चिम में पृष्ठ भाग एवं दक्षिण में वाम भाग होता हैं। पूजन के दौरान आप सच्चे मन से ॐ नम: शिवाय का जाप करें। इससे शिवजी प्रसन्न होंगे और उनकी कृपा आपको प्राप्त होगी।
0 comments:
Post a Comment