न्यूज डेस्क: त्यौहारों को देखते हुए रेलवे 20 अक्टूबर से नयी ट्रेने चलाने जा रही हैं। इसकी जानकारी खुद रेलवे की ओर से दी गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पूरे देश में 392 नयी ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी।
बिहार से ये ट्रेने चलेगी:
गया से नयी दिल्ली, पटना से मुंबई, दरभंगा से मैसूर, राजेंद्र नगर से जम्मूतवी, रक्सौल से मुंबई, राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली, बरौनी से केरल के एर्नाकुलम, राजेंद्रनगर से हावड़ा, गया से चेन्नई एगमोर रेलवे स्टेशन, पाटलिपुत्र स्टेशन से यशवंतपुर।
बंगाल से ये ट्रेने चलेगी:
सियालदह से जयनगर, न्यू जलपाईगुड़ी एवं जम्मूतवी, हावड़ा से रक्सौल।
झारखंड से ये ट्रेनें चलेंगी:
रांची-जयनगर, रांची-पटना, रांची-हावड़ा, टाटा-हावड़ा,हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के साथ-साथ हटिया-यशवंतपुर, टाटा-यशवंतपुर और टाटा-पटना,
इन ट्रेनों का भी परिचालन होगा शुरू।
आपको बता दें की एलटीटीइ से दरभंगा, पुणे से दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल से रांची, आनंद विहार से दरभंगा, आनंद विहार से बरौनी, आनंद विहार से जयनगर, आनंद विहार से भागलपुर, आनंद विहार से पटना के लिए भी ट्रेन की शुरुआत की गयी है। यात्री IRCTC की वेबसाइट से इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर टिकट बुक करें और यात्रा का आनंद लें।
0 comments:
Post a Comment