राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन तिथि

न्यूज डेस्क: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में बहुत जल्द 31 हजार शिक्षकों की भर्ती हो सकती हैं। इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा, '' राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द #रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा।''

खबर के मुताबिक राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं और युवाओं को आवेदन के लिए आमंत्रित किया जा सकता हैं। आपको बता दें की राजस्थान शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था। जिसे अब मंजूरी दे दी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में इन पदों पर बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बारे में पूरी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के द्वारा जारी किया जायेगा। उम्मीदवारों की योग्यता पदों के मुताबिक होगी।

0 comments:

Post a Comment