न्यूज डेस्क: त्यौहारों के इस मौसम में रेलवे कई जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। यूपी बिहार जानें वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल सकता हैं। लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा टिकट बुक करके यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी हैं।
1 .ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर, 2020 से मुंबई सेंट्रल से 21.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.35 बजे ओखा पहुँचेगी।
2 .ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर, 2020 से ओखा से 13.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।
3 .ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस - भावनगर टर्मिनस स्पेशल 17 अक्टूबर, 2020 से बांद्रा (टी) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 21.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।
4 .ट्रेन नंबर 02972 भावनगर टर्मिनस - बांद्रा (टी) स्पेशल 16 अक्टूबर, 2020 से भावनगर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 18.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.35 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी।
5 .ट्रेन संख्या 09003 बांद्रा टर्मिनस - भुज स्पेशल 16 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा (टी) से 23.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.40 बजे भुज पहुंचेगी।
6 .ट्रेन नंबर 09004 भुज - बांद्रा (टी) स्पेशल 17 अक्टूबर, 2020 से भुज से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 15.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.15 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी।
7 .नई 09451/09452 स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन अगामी 16 अक्टूबर को गांधीधाम से भागलपुर के लिये रवाना होकर फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन पर 17 को रात्रि 20:35 बजे आएगी।
0 comments:
Post a Comment