एटमी ताकत के मामले में रूस सबसे अव्वल, जानिए भारत-चीन की स्थिति

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में दुनिया के कई देशों के पास एटमी ताकत है। इस ताकत को हासिल करने के लिए दुनिया के कई देश कोशिश कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की इस एटमी ताकत के मामले में रूस पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं।

स्वीडन के थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने (सिपरी रिपोर्ट 2020) जारी की है। इसमें उन देशों का जिक्र है, जिनके पास आधिकारिक तौर पर परमाणु हथियार हैं। इस रिपोट में कहा गया है की पूरी दुनिया में रूस के पास सबसे ज्यादा एटमी ताकत वाले हथियार मौजूद हैं। वहीं सुपरपावर अमेरिका इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

इस रिपोट के मुताबिक चीन अपने एटमी हथियारों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी कर रहा हैं। इसके लिए जमीन, हवा और समंदर से हमला करने वाली नई मिसाइलें तैयार कर रहा है। इस रिपोट में दावा किया गया है जूदा वक्त में चीन के पास 320 एटमी हथियार है जबकि भारत के पास 150 एटमी हथियार मौजूद हैं। जबकि पाकिस्तान के पास 160 एटमी हथियार मौजूद हैं।

0 comments:

Post a Comment