न्यूज डेस्क: त्यौहारों के इस सीजन में रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही हैं। जो लोग यात्रा करना चाहते हैं वो अपनी सुविधा अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इन ट्रेनों का लिस्ट रेलवे के द्वारा जारी भी कर दिया गया हैं।
बता दें की हाल ही में रेलवे ने ऐलान किया था कि त्योहारी सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के दिक्कत का सामना करना ना पड़ें। नई ट्रेनों की शृंखला में धनबाद होकर 12019-12020 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को छोड़ सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
खबर के मुताबिक भुवनेश्वर से आनंद विहार के बीच 22805-22806 भुवनेश्वर से हर शनिवार को चलेगी। अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा फटाफट टिकट बुक करें और यात्रा का आनंद लें।
0 comments:
Post a Comment