न्यूज डेस्क: तिब्बत को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिससे चीन को मिर्ची लगना तय हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तिब्बती लोगों के मानवाधिकार उल्लंघन और उनपर हो रहे जुर्म को लेकर ट्रंप प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया हैं।
खबर के मुताबिक मानवाधिकार उल्लंघन और तिब्बती लोगों की समस्याओं पर बारीकी से नजर रखने के लिए ट्रंप प्रशासन ने सहायक सचिव रॉबर्ट ए डेस्ट्रो को नामित किया हैं। ये तिब्बत के लोगों पर हो रहे अत्याचार पर नजर रखेंगे।
अमेरिका के इस कदम से चीन की परेशानी बढ़ सकती हैं। क्यों की अमेरिका के इस कदम से तिब्बत का मुद्दा पूरी दुनिया में छा सकता हैं। आपको बता दें की तिब्बत में अत्याचार करने वाले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों के ऊपर अमेरिका पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। अब इस फैसले से चीन की टेंशन बढ़ सकती हैं तथा दोनों देशों के बीच तनाव भी उत्पन हो सकता हैं।
आपको बता दें की सहायक सचिव रॉबर्ट ए डेस्ट्रो तिब्बतियों की अद्वितीय धार्मिक सांस्कृतिक और भाषाई पहचान की रक्षा करेंगे। साथ ही साथ पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) और दलाई लामा के प्रतिनिधियों के बीच संवाद को बढ़ाने के लिए अमेरिकी प्रयासों का नेतृत्व करेंगे।
0 comments:
Post a Comment