भारत आने वाला S-400 मिसाइल, इसे और घातक बना रहा रूस

न्यूज डेस्क: भारत अपने एयर डिफेंस को मजबूत बनाने के लिए रूस से S-400 मिसाइल खरीद रहा हैं। यह मिसाइल बहुत जल्द भारत आने वाला हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की रूस इस S-400 मिसाइल सिस्टम को और भी ज्यादा घातक बनाने वाला रहा हैं।

खबर के मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय ने एस- 300 और एस- 400 के स्टॉक को लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता बढ़ाने और अत्यधिक सटीक शॉर्ट-रेंज डिफेंस प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की मिसाइलों से लैस करने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस मिसाइल सिस्टम को और भी आधुनिक बनाया जा रहा हैं। जिससे इसकी ताकत में दोगुनी वृद्धि हो जाएगी।

आपको बता दें की भारत भी रूस से 40,000 करोड़ रुपये में एस-400 के पांच मिसाइल सिस्टम को खरीदने की डील की है। इस मिसाइल की ताकत इतनी जबरदस्त है की ये आसमान में दुश्मन के किसी भी मिसाइल या फाइटर जेट को मार गिरा सकता हैं।

रूस का यह S-400 मिसाइल किसी भी संभावित हवाई हमले का पता तुरंत लगा सकता हैं तथा एंटी-मिसाइल दागकर दुश्मन विमानों और मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर सकता है। बहुत जल्द यह मिसाइल भारतीय सेना में शामिल किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment