चीन की तैयारी ने बढ़ाई अमेरिका-भारत की टेंशन, रिपोट में हुआ बड़ा खुलासा

न्यूज डेस्क: पूरी दुनिया में कोरोना फैलाकर चीन अब बड़े स्तर पर युद्ध की तैयारी कर रहा हैं। द ऑफ‍िस ऑफ नेवल इंटेलिजेंस के मुताबिक चीन हमलावर परमाणु पनडुब्बियों की एक फौज खड़ी कर रहा हैं। इसके लिए वो कई तरह के घातक परमाणु पनडुब्बी बना रहा हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एक सैटलाइट की तस्‍वीरों से खुलासा है कि हुलुदाओ में बोहाई शिपयार्ड में एक नए हाल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें चीन बेहद आधुनिक परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण कर सकता हैं। इस खुलासे के बाद भारत और अमेरिका की टेंशन बढ़ गई हैं। क्यों की इन दोनों देशों का चीन के साथ लंबे समय से तनातनी चल रहा हैं। 

खबर के मुताबिक भारत इस संकट से निपटने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी में जुट गया हैं। भारत अमेरिका से सबमरीन के खात्‍मे वाले हथियार भी खरीद रहा है। तो वहीं चीन से टक्कर के लिए अमेरिका बैटल फोर्स तैयार कर रहा हैं।

अमेरिका के रक्षामंत्री मार्क ईस्‍पर ने कहा है कि चीन से टक्‍कर के बैटल फोर्स बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेगा। इसमें ज्‍यादा ताकतवर सबमरीन 70 से 80 की संख्‍या में बनाई जानी हैं। इसे भविष्‍य में महाशक्तियों की जंग में सबसे ज्‍यादा कारगर हथियार माना जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment