1 .ज्योतिशास्त्र के अनुसार रविवार के दिन सुबह जल्दी उठें। स्नान करके पूजा-पाठ करें। उसके बाद किसी तांबे के स्वच्छ पात्र में जल लेकर इसमें अक्षत, लाल रंग के फूल और रोली डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। इससे आपके जीवन की सभी कठिनाईयां समाप्त हो जाएगी।
2 .रविवार के दिन आप सूर्य पुराण का पाठ करें। इससे आपके जीवन पर भगवान सूर्यदेव की असीम कृपा सदैव बनी रहेगी।
3 .रविवार के मंत्रों का जाप करें।
‘ऊं सूर्याय नम:।।
ऊं ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।।
ऊं घृणि: सूर्यादित्योम’।।
ऊं ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:।।
अगर आप रविवार को ये उपाय करते हैं तो इससे आपके बिगड़े काम बनेगे तथा कष्टों से भी मुक्ति मिलेगी। इसलिए रविवार उपाय जरूर करें।
0 comments:
Post a Comment