बिहार सरकार में अधिकारी के 584 पदों पर वैकेंसी, नोटिश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में अधिकारी बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोट के मुताबिक बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 584 पदों पर भर्ती को लेकर युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आप फटाफट अप्लाई करें।

पदों का नाम :            पदों की संख्या :

मत्स्यपालन अधिकारी : कुल 136 पद।

ओप्थाल्मिक सहायक: कुल 236 पद।

मत्स्य पालन विकास अधिकारी: कुल 212 पद। 

योग्यता : उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, M.Sc निर्धारित किया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट की जानकारी आप नोटिश से प्राप्त करें।

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 मई 2021 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आवेदन फीस : Gen/ OBC के लिए आवेदन फीस 200 रुपया। जबकि SC/ ST के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपया निर्धारित किया गया हैं।

नौकरी का स्थान : बिहार में कहीं भी।

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : 

http://pariksha.nic.in/(S(qiy5f2yzccmq5ce2bicjjhiv))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw==

0 comments:

Post a Comment