खबर के मुताबिक बिहार में यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे थर्मल स्क्रिनिंग व कोरोना जांच की जाएगी। इसके बाद उन्हें घर जानें की इजाजत मिलेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। साथ ही साथ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
बता दें की बिहार के रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ाव पर कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन बहुत से यात्री कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं। जिसके कारण राज्य में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैं तथा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।
इसी को देखते हुए जिला प्रशासन, रेल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप तैयारी की है। साथ ही साथ कोरोना जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं। अब रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात रहेंगे।

0 comments:
Post a Comment