बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान जल्द, निर्देश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में किसी भी वक्त पंचायत की तारीखों का एलान किया जा सकता हैं। इसको लेकर आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया हैं।

खबर के मुताबिक आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को कहा है की 20 अप्रैल तक राज्य में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नवगठित, उत्क्रमित व क्षेत्र विस्तार के फलस्वरूप पंचायतों की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराये। जैसे ही ये काम पूर्ण होगा पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान किया जायेगा।

आपको बता दें की राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में पंचायत चुनाव कराने की सभी संभावनाओं की तलाश में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से बातचीत शुरू की है। बहुत जल्द बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं।

बिहार में इवीएम से पंचायत चुनाव कराने की संभावना तलाश की जा रही है। बहुत जल्द सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा और पंचायत चुनाव का एलान होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने में चुनाव का एलान कर दिया जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment