बिहार में कोरोना हुआ बेकाबू, लग सकती है कई पाबंदियां

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं। इस संक्रमण के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। इसी को देखते हुए 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है। 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में कोरोना को रोकने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं। राज्य में कई तरह की पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने पिछली बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साफ कर दिया था कि नाइट कर्फ्यू पर भी विचार किया जा रहा है। 

बिहार में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा हैं। उसे देखते हुए यहां नाइट कर्फ्यू लगाए जा सकते हैं। शादी में मेहमानों की संख्या को कम किया जा सकता हैं और भी कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं।

बता दें की अभी राज्य में शाम सात बजे के बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश है। साथ ही साथ स्कूल-कॉलेज भी 18 तक बंद किये गए हैं। बहुत जल्द बिहार सरकार और भी कई तरह के फैसले ले सकती हैं ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment