बिहार में शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाया मानदेय

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले अतिथि शिक्षकों की बल्ले-बल्ले हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने  अतिथि शिक्षकों के मानदेय को बढ़ाने का फैसला लिया हैं। इससे अतिथि शिक्षकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में गेस्ट फैकल्टी के मानदेय बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। अब बिहार के पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को पहले के मुकाबले ज्यादा वेतन मिलेगा और इन्ही आर्थिक परेशानी भी दूर होगी।

बता दें की बिहार कैबिनेट ने विभिन्न महाविद्यालयों और यूनिवर्सिटी में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पहले 25 हजार रुपए तक की ही क्लास दी जाती थी। अब उसे बढाकर 50 हजार कर दिया गया है। अब इन शिक्षकों को पहले से ज्यादा सैलरी मिलेगी।

खबर के मुताबिक पहले बिहार के गेस्ट फैकल्टी को 1000 रुपए प्रति क्लास दिए जाते थे, अब उसे बढाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। नीतीश सरकार के इस फैसले से राज्य में पढ़ाने वाले सभी अतिथि शिक्षकों को फायदा मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment