कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी
बृहस्पतिवार को प्रदेश के 25 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 35 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट के चलते शीत दिवस की चेतावनी भी दी गई है। बुधवार को कानपुर, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद और सहारनपुर में कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य रही। कानपुर शहर न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।
विशेषज्ञ की क्या है राय?
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार से दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़त आएगी। इसके साथ ही कोहरे की घनता में कमी आएगी और दिन में धूप निकलने के कारण कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट:
वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्र।
इन जिलों में भीषण ठंड।
कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बांदा, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मथुरा, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाके। इस स्थिति में मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और सुबह के समय वाहन चलाते समय विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।

0 comments:
Post a Comment