विवाह में हो रही है देरी तो करे ये कारगर उपाय

ज्योतिष शास्त्र: शास्त्रों की बात करें तो कभी कभी नवग्रहों की चाल जब उल्टी दिशा में परिवर्तित होती हैं तो कुछ राशियों की कुंडली में ग्रह दोष उत्पन हो जाते हैं। इस ग्रह दोष के कारण इंसान के जीवन में कोई भी शुभ कार्य नहीं हो पाता हैं। जिससे दिमाग में तनाव और चिंता बनी रहती हैं। आज इसी संदर्भ में शास्त्रों के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे उस कारगर उपाय के बारे में जिस उपाय से विवाह में हो रही देरी की समस्या जल्द समाप्त हो जाएगी और जीवन में विवाह में अच्छे संयोग बनेंगे। तो आइये जानते हैं विस्तार से की विवाह में हो रही है देरी तो करे ये कारगर उपाय।
1 .शास्त्रों के अनुसार जब इंसान की कुंडली में मंगल और शनि एक साथ चक्र लगाने लगता हैं और कुंडली में दोष पैदा होती हैं। जिसकी वजह से विवाह में देरी होने लगता हैं। इस समस्या को समाप्त करने के लिए अविवाहित लड़का या लड़की लाल कपड़ा पहन कर हनुमान जी की आराधना करें और साथ हीं साथ हनुमान मंत्र का भी जाप करें। इससे कुंडली में उत्पन मंगल और शनि का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जायेगा और विवाह के योग बनने प्रारंभ हो जायेंगे।
2 .किसी भी इंसान की कुंडली में सूर्य, चंद्र और शुक्र तीनों मजबूती के साथ निवास करता हैं तभी जीवन में विवाह के योग बनते हैं। इसलिए अगर किसी लड़का या लड़की के विवाह में देरी हो रही हैं तो कुंडली में सूर्य, चंद्र और शुक्र के प्रभाव को मजबूत करने के लिए गुरूवार के दिन श्री हरी विष्णु की आराधना करें तथा उनपर पुष्प अर्पित करें। इससे आपके कुंडली में ग्रहों का चक्र अच्छा हो जाएगी और विवाह में हो रही देरी की सभी समस्या समाप्त हो जाएगी।
.शास्त्रों की बात करें तो अगर कोई अविवाहित लड़की पानी में सिंदूर दाल कर भगवान सूर्य देव को अर्पित करती हैं तो इससे उसके जीवन में विवाह के योग बनते हैं। साथ हीं साथ ऐसा करने से उसे मनचाहा जीवन साथी मिलता हैं और सूर्य देव की कृपा से वैवाहिक जीवन में प्यार के साथ साथ पैसों की भी कोई कमी नहीं होती हैं। इसलिए अगर किसी लड़की की शादी में देरी हो रही हैं तो उसे प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करनी चाहिए।
4 .शास्त्रों के अनुसार अगर किसी अविवाहित लड़का की शादी में देरी हो रहा हैं और उसके लिए अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे हैं तो लड़का की कुंडली में शुक्र का उल्टा प्रभाव को सकता हैं। क्यों की शुक्र को प्यार और विवाह का ग्रह माना हैं और अगर इसका जीवन पर उल्टा प्रभाव होता हैं जो इससे विवाह के योग नहीं बनते हैं। इसलिए इस ग्रह को शांत करने के लिए और जीवन पर शुभ प्रभाव के लिए लड़के को सिर पर चंदन का लेप लगाना चाहिए। इससे लड़के की कुंडली में शुक्र का प्रभाव उत्तम हो जाता हैं और जीवन में विवाह के भी शुभ संयोग बनते हैं।

0 comments:

Post a Comment