11880 पदों के लिए इस दिन होगी बिहार पुलिस की परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: अगर आप बिहार पुलिस के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की बिहार में सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा आठ मार्च हो सकती है। इसके लिए मंगलवार को गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तारीख के बाबत चर्चा की। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इसी तारीख पर परीक्षा होगी। बहुत जल्द इसके लिए आयोग्य की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 
आपको बता दें की केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 20 जनवरी को होने वाले लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, जिनमें 6 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। 11880 पदों पर बहाली होनी है। इसके लिए राज्यभर में 550 सेंटर बनाए गए थे।

चयन पर्षद के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के अगल-बगल के जिलों में सेंटर दिया गया था। वहीं महिला अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसे दखते हुए गृह जिले में ही उनका सेंटर रखा गया था। ऐसा अनुमान हैं की इस बार भी कुछ इसी तरह से सेंटर दिए जाएंगे। इसलिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। 

0 comments:

Post a Comment