न्यूज डेस्क: शिक्षक बनने चाहत रखने वाले युवाओं के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी के पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 24 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2020
पदों की संख्या : 3,358
पदों का नाम : PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)
पीजीटी समाजशास्त्र (पुरुष)09
पीजीटी समाजशास्त्र (महिला)07
पीजीटी अर्थशास्त्र (पुरुष) 34
पीजीटी अर्थशास्त्र (महिला)52
पीजीटी हिंदी (पुरुष) 111
पीजीटी हिंदी (महिला)91
पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष) 14
पीजीटी कंप्यूटर साइंस (महिला) 10
पीजीटी राजनीति विज्ञान (पुरुष) 24
पीजीटी राजनीति विज्ञान (महिला)41
पीजीटी कृषि (पुरुष) 02
पीजीटी ग्राफिक्स (पुरुष) 01
पीजीटी संस्कृत (पुरुष) 31
पीजीटी उर्दू (पुरुष) 02
पीजीटी भूगोल (महिला) 10
पीजीटी इतिहास (महिला) 24
पीजीटी शारीरिक शिक्षा (महिला)09
पीजीटी गृह विज्ञान (महिला) 74
पीजीटी इंजीनियरिंग ड्राइंग (पुरुष) 01
पीजीटी ललित कला (पुरुष) 13
पीजीटी ललित कला (महिला) 09
पीजीटी शारीरिक शिक्षा (पुरुष) 08
पीजीटी संगीत (महिला) 02
शारीरिक शिक्षा शिक्षक692
होमसाइंस शिक्षक 194
संगीत शिक्षक 123
ड्राइंग शिक्षक 231
टीजीटी कंप्यूटर साइंस 264
टीजीटी विशेष शिक्षा 978
लाइब्रेरियन 197
चयन प्रक्रिया :
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टियर-I और टियर-II परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट : http://dsssb.delhi.gov.in/
0 comments:
Post a Comment