हेल्थ डेस्क: आज के समय में गलत खान पान के कारण बहुत से लोग बवासीर की समस्या से परेशान रहते हैं। सही समय पर इलाज ना कराने से ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही साथ उन्हें शौच के दौरान तेज दर्द होता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे होम्योपैथी दवा के बारे में जिस दवा से आपको आराम मिलेगा और बवासीर की समस्या खत्म हो जाएगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
अगर बवासीर से खून आता है।
हैमेमेलिस 30 (Hamamelis), मिलेफोलियम 30 (Millefolium), फॉस्फोरस 30 (Phosphorous).
अगर बवासीर में खून नहीं आता हैं।
एंटिम क्रूड 30 (Antim Crude), एसकुलस 30 (Aesculous), एलोस 30 (Aloes)
अगर बवासीर में दर्द ज्यादा है।
रैटेनिया 30 (Ratanhia), पेकोनिया 30 (Paconia)
अगर प्रेग्नेंसी में बवासीर हैं।
कोलिन सोनिया (Colin Sonia), पल्सैटिला (Pulsatilla), सीपिया (Sepia)
सेवन करने की विधि।
आप इस होम्योपैथी दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह लेकर करें। एक दवा की चार-चार गोली दिन में तीन बार ले सकते हैं। इससे बवासीर की समस्या कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी। साथ ही साथ आपका शरीर सेहतमंद रहेगा।
0 comments:
Post a Comment