हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से युवा स्वप्नदोष और हस्तमैथुन की समस्या से ग्रसित हैं। इस समस्या के कारण युवाओं की शारीरिक और मानसिक स्थिति ख़राब हो जाती हैं। साथ ही साथ उनके शरीर में कमजोरी आ जाती हैं। जिससे वो थका थका और अस्वस्थ महसूस करते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे स्वप्नदोष और हस्तमैथुन से छुटकारा पाने की दवा के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस :
आपको बता दें की ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस एक होम्योपैथिक दवा हैं। जो स्वप्नदोष और हस्तमैथुन से छुटकारा दिलाने का काम करता हैं। इससे युवाओं में होने वाले स्वप्नदोष की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाती हैं। साथ ही साथ हस्तमैथुन के कारण आई कमजोरी भी दूर हो जाती हैं। इसलिए सभी व्यक्ति को इस दवा का सेवन करना चाहिए। ये यौन संबंधित समस्यों में कारगर साबित होता हैं।
डॉक्टरों की मानें तो इस दवा के सेवन करने से युवाओं में हस्तमैथुन करने की इच्छा धीरे धीरे कम हो जाती हैं। जिससे उनके प्राइवेट पार्ट में कमजोरी नहीं आती हैं और युवा हस्तमैथुन के लत का भी शिकार नहीं होते हैं। इससे नींद में होने वाला वीर्य पात की समस्या भी ठीक हो जाती हैं। इसलिए अगर कोई युवा इस बीमारी के शिकार हैं तो डॉक्टर की सलाह ले कर इस ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस होम्योपैथिक दवा का सेवन कर सकते हैं।
ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस दवा के सेवन विधि।
आप इस ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस दवा का सेवन रोजाना सुबह के समय एक कप पानी में 3 से 6 बूंदे डाल कर करें। इससे स्वप्नदोष और हस्तमैथुन की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
0 comments:
Post a Comment