बिस्तर पर खेलनी है लंबी पारी, ये औषधि दिखाएगा कमाल

हेल्थ डेस्क: अगर आप बिस्तर पर लंबी पारी खेलना चाहते हैं तो आप हमेशा आयुर्वेदिक औषधि का ही सेवन करें। क्यों की इस औषधि से साइड इफेक्ट होने का खतरा बहुत कम रहता हैं। साथ ही साथ ये शरीर की स्टेमिना को बढ़ाने में भी कारगर साबित होता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे औषधि के बारे में जिस औषधि के सेवन करके आप बिस्तर पर लंबी पारी खेल सकते हैं। साथ ही साथ अपने पार्टनर को पूरी संतुष्टि दे सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
सामग्री। 
हिरा भस्म 20 ग्राम। 
स्वर्ण भस्म 10 ग्राम। 
रजत भस्म 10 ग्राम। 
मोती पिष्टी 10 ग्राम। 
त्रिवंग  20 ग्राम। 
रूमी मस्तगी 10 ग्राम। 
लौंग 5 ग्राम। 
जावित्री 10 ग्राम। 
जायफल 10 ग्राम। 

बिस्तर पर लंबी पारी खेलने के लिए आप इन सभी सामग्री को पंसारी के दूकान से खरीद कर अपने घर लेते आएं। इसके बाद इन सभी सामग्री को पिक्सी में पीसकर इसका पाउडर बना लें। आप चाहें तो बाजार से इन सभी सामग्री का पाउडर भी खरीद सकते हैं। आपकी ये कमाल दिखाने वाले औषधि तैयार हो जायेगा। इसे एक कांच के डिब्बे में बंद करके रख दें। 

सेवन करने की विधि और फायदे। 
1 .आप इस औषधि का सेवन रोजाना रात में सोने से पहले गुनगुने पानी या गर्म दूध के साथ करें। इससे आपके शरीर की स्टेमिना में वृद्धि होगी और आपके मर्दाना ताकत दोगुनी हो जाएगी। 

2 .रोजाना इसका सेवन करने से शीघ्रपतन और नपुंसकता दूर हो जाएगी। जिससे आप बिस्तर पर लंबी पारी खेलने में कामयाब रहेंगे। 

3 .इसके सेवन से स्पर्म काउंट की समस्या दूर होगी। यौन इच्छा में वृद्धि होगी, प्राइवेट पार्ट की उत्तेजना बढ़ जाएगी। 

4 .अगर आप इस ओषधिका सेवन संबंध बनाने से कुछ देर पहले करते हैं तो ये एक वियाग्रा की तरह काम करेगा। 

5 .इसके सेवन करने से हस्तमैथुन के कारण आई कमजोरी भी दूर हो जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment