संभोग के समय इन्द्री में इरेक्शन न आए तो लें ये होम्योपैथिक दवा

हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से पुरुष ऐसे हैं जिनमे संभोग की इच्छा तो होती हैं। लेकिन संभोग के दौरान उनके इन्द्री में इरेक्शन नहीं आता हैं। जिसके कारण वो संभोग नहीं कर पाते हैं। जिसका असर उनके वैवाहिक जीवन पर पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे होम्योपैथिक दवा के बारे में जिसके सेवन करने से संभोग के समय इन्द्री में इरेक्शन तेजी के साथ होगा। साथ ही साथ यौन उत्तेजना भी बनी रहेगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
स्टेफिसेग्रिया - Q ( Staphysagria - Q ) :
अगर किसी पुरुष को संभोग के समय इन्द्री में इरेक्शन ना आए तो उन्हें स्टेफिसेग्रिया - Q ( Staphysagria - Q ) नामक होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए। इससे पुरुषों की ये परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ उनके इन्द्री में तेजी से इरेक्शन प्राप्त होगा और पुरुषों की शारीरिक कमजोरी से भी छुटकारा मिल जायेगा। इसलिए पुरुष किसी डॉक्टर की सलाह लेकर इस दवा का सेवन कर सकते हैं। 

डॉक्टरों की मानें तो शरीर में कामवासना और संभोग की इच्छा न होना, थकान, कमजोरी और दिमाग में चिंता बनी रहती हैं। तो उनके लिए स्टेफिसेग्रिया - Q सबसे फायदेमंद दवा हैं। इससे इरेक्शन संबंधित परेशानी दूर हो जाती हैं। साथ ही साथ पुरुषों की शारीरिक और मानसिक स्थिति अच्छी रहती हैं। 

सेवन करने की विधि। 
5 - 8 बूंदे आधा कप पानी मे मिलाकर दिन मे 2 - 3 बार इसका सेवन करें। इससे संभोग के समय इन्द्री में इरेक्शन आने लगेगी। साथ ही साथ शरीर भी सेहतमंद रहेगा। 

0 comments:

Post a Comment