न्यूज डेस्क: अगर आप आईएएस या किसी भी सिविल एग्जाम की तैयारी करते हैं तो उसके लिए उचित TIME-TABLE होना ज़रूरी हैं। क्यों की इससे सभी सब्जेक्ट पर पकड़ बनी रहती हैं। साथ ही साथ तैयारी की पूरी प्रक्रिया चलती रहती हैं। जिससे दिमाग भी शांत रहता हैं और इंसान को सही समय पर सफलता मिलती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे IAS परीक्षार्थी के लिए उचित TIME-TABLE के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
IAS परीक्षार्थी के लिए उचित TIME-TABLE.
1 .आईएएस में सफलता पाने के लिए 6 से 8 घंटे की पढ़ाई पर्याप्त होगी। मगर पहले आप 3 से 4 घंटे से शुरुआत करें। फिर धीरे धीरे इस time को बढायें और अपने माइंड सेट से पढ़ाई करें। साथ ही साथ अपने दिमाग में तनाव और डिप्रेशन को बिल्कुल भी आने न दें।
2 .Prelims के ठीक एक साल पहले तैयारी करना ठीक रहता है। जैसे इस बार prelims यदि जून में हैं तो आप तैयारी पिछले जून से शुरू कर दें।
3 .NCERT, NIOS, textbooks आपके basics को मजबूत करते हैं। इसलिए आप इन चीजों पर ध्यान दें। भले इनसे सवाल आये या न आये पर आपको एक क्लियर आईडिया मिलता है। जिससे आपको आगे के चीजों में मदद मिलेगी।
4 .आईएएस के लिए आप हर सब्जेक्ट की high standard books जो अक्सर toppers भी recommend करते आये हैं। आपको भी वही पढना होगा तभी आप आईएएस में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
5 .अपने time-table में previous year questions को शामिल करें। इससे आपको question के बारे में सही जानकारी मिलेगी।
6 .January से prelims exam के date तक आपको ज्यादा से ज्यादा mock test देना चाहिए। ये आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा।
0 comments:
Post a Comment