असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

न्यूज डेस्क: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एमएनएनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती होने जा रही हैं। इसके लिए सूचना दे दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

पदों का विवरण: बता दें की इस भर्ती को लेकर संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. सर्वेश तिवारी ने बताया कि अलग-अलग ब्रांचों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पद भरें जाएंगे। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें।

आवेदन की तिथि: एमएनएनआईटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया: मिली जानकारी के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के द्वारा होगा। अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह से भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

योग्यता : असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। इसकी जानकारी के लिए आप नोटिश को अच्छी तरह से पढ़ें।

आधिकारिक वेबसाइट : http://www.mnnit.ac.in/

आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवार एमएनएनआईटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़े और दिए निर्देशों के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment