टेस्ट में भारत के 5 सबसे सफल विकेटकीपर, जानें धोनी का स्थान

न्यूज डेस्क: टेस्ट क्रिकेट में भारत के कई ऐसे विकेटकीपर हुए हैं जिन्होंने अपनी विकेटकीपरिंग के अलाबे बल्लेबाजी में भी टीम को बहुत योगदान दिया हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत के 5 सबसे सफल विकेटकीपर के बारे में।

टेस्ट में भारत के 5 सबसे सफल विकेटकीपर, जानें धोनी का स्थान। 

1 .महेंद्र सिंह धोनी: टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को माना जाता हैं। इन्होने टेस्ट क्रिकेट में 90 टेस्ट मैच खेले और 166 पारियों में 256 कैच पकड़े हैं और 38 स्टपिंग भी की हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉड हैं।

2 .सैयद किरमानी: टेस्ट क्रिकेट में भारत के सैयद किरमानी को भी एक सफल विकेटकीपर माना जाता हैं। इन्होने 88 टेस्ट मैचों की 151 पारियों में बतौर विकेटीकीपर 198 शिकार किए हैं। इन्होने 160 कैच पकड़े हैं और 38 स्टंपिंग भी की हैं। 

3 .किरण मोरे: इस लिस्ट में भारत के किरण मोरे तीसरे नंबर पर हैं। इन्होने 49 टेस्ट मैचों की 90 पारियों में 130 शिकार किए हैं। इन्होने टेस्ट में 110 कैच पकड़े हैं और 20 स्टंपिंग की हैं।

4 .नयन मोंगिया: टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर में नयन मोंगिया चौथे नंबर पर हैं। इन्होने 44 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 99 कैच पकड़े हैं और 8 स्टंपिंग की हैं।

5 .ऋद्धिमान साहा: इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ऋद्धिमान साहा का नाम आता हैं। इन्होने टेस्ट में 75 कैच पकड़े हैं और 10 स्टम्पिंग्स की हैं।

0 comments:

Post a Comment