दुनिया के टॉप-5 ऑलराउंडर, जिसने टेस्ट में लिए 400 विकेट।
1 .कपिल देव: भारत के कपिल देव पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जॉनहोने टेस्ट में 434 विकेट लिए हैं तथा 5248 रन भी बनाया हैं।
2 .शॉन पोलक: साउथ अफ्रीका के शॉन पोलक दूसरे ऐसे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 421 विकेट लिए हैं तथा टेस्ट में 3781 रन भी बनाये हैं।
3 .सर रिचर्ड हेडली: न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 431 विकेट लिए हैं तथा टेस्ट क्रिकेट में 3124 रन भी बनाये हैं।
4 .शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लिए हैं। वहीं ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाते हुए शेन वॉर्न ने 3154 रन भी बनाये हैं।
5 .स्टुअर्ट ब्रॉड : इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं। इन्होने टेस्ट में 467 विकेट लिए हैं और 3149 रन भी बनाया हैं।
0 comments:
Post a Comment