ICC रैंकिंग में सबसे अधिक बार नंबर 1 रहने वाले 5 बल्लेबाज, जानकर चौंक जाएंगे

न्यूज डेस्क: ICC बेस्ट बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की रैकिंग जारी करती हैं। लेकिन क्या आप उन बल्लेबाजों को जानते हैं जिन्होंने ICC रैकिंग में सबसे अधिक बार नंबर वन रहने का रिकॉड बनाया हैं। आज उन्ही बल्लेबाजों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

ICC रैंकिंग में सबसे अधिक बार नंबर 1 रहने वाले 5 बल्लेबाज, जानकर चौंक जाएंगे। 

1 .डॉन ब्रैडमैन: बता दें की ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने ICC रैकिंग में सबसे अधिक 961 रेटिंग पॉइंट हासिल की थी। ये ICC रैकिंग में सबसे अधिक बार नंबर वन बल्लेबाज रहे हैं। 

2 .स्टीव स्मिथ :ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इन्होने ICC रैकिंग में सबसे अधिक बार नंबर बन रहे हैं। इन्होने 947 रेटिंग हासिल किया था।

3 .लेन हटन: इंग्लैंड के लें हटन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इन्होने ICC रैकिंग में 945 रेटिंग पॉइंट हासिल किये थे।

4 .रिकी पोंटिंग: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ICC रैकिंग में 942 रेटिंग पॉइंट हासिल किये थे। वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

5 . जैक होब्स: इंग्लैंड के जैक होब्स ने ICC रैकिंग में 942 रेटिंग पॉइंट हासिल किये हैं। वो इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं।

अगर बात भारत की करें तो भारत की ओर से ICC रैकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट विराट कोहली का हैं। उन्होंने 937 रेटिंग पॉइंट हासिल किये हैं।

0 comments:

Post a Comment