बिहार में इन 3 लोगों से भूलकर भी न खरीदें जमीन-फ्लैट

न्यूज डेस्क: बिहार के किसी शहर में जमीन फ्लैट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आप जल्दीबाजी में ना रखें। साथ हीं साथ जमीन-फ्लैट की सही पुष्टि होने के बाद ही इसकी खरीदारी करें। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे लोगों के बारे में जिन लोगों से बिहार में जमीन-फ्लैट भूलकर भी ना खरीदें।

बिहार में इन 3 लोगों से भूलकर भी न खरीदें जमीन-फ्लैट। 

1 .बिहार में जमीन-फ्लैट बेचने वाले वैसे बिल्डर जो रेरा से रजिष्टर नहीं हैं। ऐसे बिल्डर से आप जमीन-फ्लैट खरीदने की भूल ना करें। इससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। साथ ही साथ आपको आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता हैं।

2 .बिहार के किसी भी शहर में जमीन-फ्लैट खरीद रहे हैं तो इस बात की पुष्टि करें की या उस बिल्डर या जमीन ब्रोकर को उस जगह पर जमीन खरीदने या बेचने की मंजूरी मिली हैं। बिना इसकी पुष्टि किये आप जमीन-फ्लैट की खरीदारी ना करें।

3 .अगर कोई कंपनी सस्ते दामों पर जमीन देने की बात करता हैं तथा आपको लालच देता हैं तो आप सावधान हो जाएँ और उस कंपनी की जांच रेरा वेबसाइट पर जा कर करें। क्यों की पिछले कुछ सालों में कई ऐसी कंपनियों का खुलासा हुआ हैं जो लोगों से पैसा लेकर भाग गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment