बता दें की पटना से दिल्ली, कोलकाता व मुंबई जैसे महानगरों के लिए फ्लाइट का किराया तेजी से बढ़ रहा हैं। साथ ही साथ सीट भी फूल होती जा रही हैं। इसलिए अगर आप फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो टिकट बुक करने में थोड़ी भी देर ना करें।
जानिए पटना से विभिन्न शहरों का हवाई किराया।
पटना से दिल्ली का हवाई किराया 3948- 5154 रुपये।
पटना से चेन्नई का हवाई किराया 5994 रुपये।
पटना से हैदराबाद का हवाई किराया 3641 - 5311 रुपये।
पटना से बेंगलुरु का हवाई किराया 4995- 5155 रुपये।
पटना से मुंबई का हवाई किराया 4460- 5156 रुपये।
पटना से कोलकाता का हवाई किराया 4105 - 5155 रुपये।
0 comments:
Post a Comment