पटना के इन 10 इलाकों में अभी सस्ता है जमीन, खरीद सकते हैं प्लॉट।
1 .गोविंदपुर दरिया मौजा में मुख्य सड़क पर आवासीय जमीन 4 लाख रुपए प्रति डिसिमिल मिल रही हैं।
2 .पटना के बड़ी खगौल में जमीन का सर्किल रेट 4.5- 4 लाख प्रति डिसिमिल की दर से चल रही हैं।
3 .नेउरा से सदीसोपुर भीतरी इलाका जमीन का सर्किल रेट 5 से 12 लाख प्रति डिसिमिल की दर से चल रहा हैं।
4 .पटना के शिवाला से सदीसोपुर तक जमीन का सर्किल रेट 10 से 20 लाख प्रति कट्ठा चल रहा हैं।
5 .फतुहा के ब्रांच रोड में जमीन का सर्किल रेट 2.24 लाख प्रति डिसमिल है।
6 .गया रोड इलाके का रेट धनरुआ में 1.62- 1.20 लाख, रूपसपुर में 1.21 - 96 हजार प्रति डिसिमिल चल रहा हैं।
7 .बिहटा मौजा के देवकुली में 1.80 से 1.68 लाख प्रति डिसिमिल।
8 .बिहटा मौजा के सदिसोपुर में 1.89 से 1.44 लाख प्रति डिसिमिल।
9 .बिहटा मौजा के कन्हौली में 1.88 से 1.44 लाख प्रति डिसिमिल।
10 .सिकंदरपुर मौजा में जमीन की कीमत 2.70 लाख से 1.68 लाख।
0 comments:
Post a Comment