खबर के मुताबिक जमीन का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भूमि सुधार विभाग (Land Reforms Department) एक नयी पहल करने जा रही हैं। इस नई पालन के अनुसार जमीन की खरीद- बिक्री के साथ ही नक्शा में भी स्वयं परिवर्तन हो जाएगा।
इतना ही साथ जमीन के खतियान से पुराने जमीन मालिक का नाम भी हट जाएगा और नये जमीन मालिक का नाम जुड़ जाएगा। इससे राज्य के लोगों को बहुत फायदे होंगे। साथ ही साथ बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री में होने वाला फर्जीवाड़ा रुक जायेगा।
दरअसल वर्तमान समय में जमीन बिक जानें के बाद भी खतियान पर पुराने मालिक का नाम होता हैं। कई बार जमीन बेचने वाले दलाल कर्मचारियों से मिलकर लोगों को जमीन का खतियान दिखाकर एक ही जमीन को दो बार बेच देते हैं। इससे लोग फर्जीवाड़े का शिकार हो जाते हैं और उनका पैसा भी डूब जाता हैं और लोग कोट का चक्कर काटते रहते हैं।
0 comments:
Post a Comment