पटना में क्यों महंगी हो रही जमीन, ये है 5 बड़े कारण

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में दिन प्रतिदिन जमीन की कीमत आसमान छू रही हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह हैं की पटना में जमीन की कीमत क्यों बढ़ रही हैं। आज इसी विषय में एक रिपोर्ट के मुताबिक जानने की कोशिश करेंगे की पटना में जमीन की कीमत क्यों बढ़ रही हैं।

पटना में क्यों महंगी हो रही जमीन, ये है 5 बड़े कारण। 

1 .पटना में जमीन महंगी होने का सबसे बड़ा कारण शहरीकरण हैं। पटना में तेज गति के साथ शहरीकरण हो रहा हैं। जिसके कारण बड़ी मात्रा में लोग जमीन खरीदकर मकान बनाना चाहते हैं। जिससे जमीन की कीमत तेजी के साथ बढ़ रही हैं।

2 .पटना में जमीन महंगी होने का एक कारण जमीन ब्रोकर हैं। दरअसल जमीन ब्रोकर पटना के इलाकों में जमीन को खुद के नाम जमाबंदी कराकर उसे अधिक दाम में बेचता हैं। जिससे आस पास के इलाकों में भी जमीन की कीमत बढ़ने लगती हैं।

3 .पटना की जमीन पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं हैं। जमीन बेचने वाला ब्रोकर ही जमीन की कीमत तय करता हैं और उसे बेचता हैं। इससे पटना में जमीन महंगी हो रही हैं।

4 .सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं नहीं होने के कारण जमीन ब्रोकर मनमाने ढंग से जमीन को अपनी इच्छा अनुसार ऊचे दाम पर बेचता हैं। 

5 .बिहार की राजधानी होने के कारण बड़ी मात्रा में लोग पटना में जमीन खरीदना चाहते हैं। इससे यहां जमीन की कीमत बढ़ रही हैं।

0 comments:

Post a Comment