बिहार में फर्जी शिक्षकों के बुरे दिन शुरू, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार में फर्जी तरीकों से शिक्षक बनने वालों के लिए बुरे दिन शुरू हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में फर्जी तरीकों से शिक्षक बनने वाले लोगों पर निगरानी विभाग एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।

खबर के मुताबिक हरलाखी थाना क्षेत्र के पोतगाह नया प्राथमिक विद्यालय में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शिक्षक पर फर्जी तरीकों से नौकरी करने का आरोप लगा हैं। इसके खिलाफ कारवाई शुरू हो गई हैं।

बता दें की शिक्षक पर विभाग को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया के दौरान इन्होने जो शैक्षणिक प्रमाण पत्र विभाग में जमा किये थे। वह जांच के दौरान फर्जी पाए गए हैं।

निगरानी विभाग के जब इस शिक्षक के प्रमाण पत्र की जांच की तो इनका प्रमाण पत्र किसी लड़की के नाम से निकला हैं। इसके बाद इनकी पोल खुल गई। विभाग ने ऐसे फर्जी शिक्षकों पर सख्त कारवाई करने के आदेश दिए हैं। जिससे हड़कंप मच गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment