होली पर पटना, गया, भागलपुर में चिकेन-मटन की कीमत अधिक

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, गया और भागलपुर शहर में चिकेन-मटन की बिक्री सबसे अधिक होती हैं। इन शहरों में होली के मौके पर चिकेन-मटन की बिक्री सबसे ज्यादा हुई हैं। कई मुहल्लों में तो चिकेन-मटन खत्म भी हो गए थे और लोग निराश लौट गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होली के मौके पर पटना के कुछ मुहल्लों में मटन की कीमत 1200 तक पहुंच चूका था। वहीं भागलपुर और गया में कहीं पर मटन 1000 रुपये किलो मिल रहा हैं। लोग अधिक से अधिक मात्रा में इसकी खरीदारी कर रहे थे।

वहीं बिहार के पूर्णिया, अररिया, जहानाबाद में भी चिकेन-मटन  खूब हुयी। इन शहरों में चिकेन 160 से 240 रूपये तक बिक रहे हैं। कई इलाकों में मटन और चिकेन खत्म भी हो गए। होली के मौके पर यहां चिकेन-मटन की बिक्री अधिक हुई।

आम तौर पर बिहार में चिकेन की कीमत 120 से 130 रुपये के आस पास रहता हैं। वहीं मटन 600 के आस पास रहता हैं। लेकिन होली के मौके पर इसकी कीमत आसमान छू रही थी और लोग भी चिकेन-मटन की खूब खरीदारी कर रहे थे।

0 comments:

Post a Comment