सरकारी नौकरी: राजस्थान में पटवारी के 4421 पदों पर जल्द होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में पटवारी के 4421 पदों पर बहुत जल्द भर्ती की जाएगी। इसकी जानकारी खुद राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दी हैं।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्थान विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा है की  साल 2020 में पटवारी के 4421 पदों पर निकाली गई भर्ती की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया हैं।

बता दें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले साल ही इस भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था। लेकिन NTPC और पटवारी की तारीख एक साथ पड़ जाने के कारण इस भर्ती परीक्षा को चयन आयोग ने रद्द करने का फैसला लिया था।

खबर के मुताबिक राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के आदेश के बाद उम्मीदवारों में थोड़ी उम्मीद जगी है की पटवारी के 4421 पदों पर भर्ती को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती हैं और फिर भर्ती की सभी प्रक्रिया पुनः शुरू की जा सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment