रेलवे का बड़ा ऐलान, कल से चलेगी 8 मेमू पैसेंजर ट्रेन, देखें लिस्ट
1 .ट्रेन नंबर 03545 आसनसोल-गया सवारी गाड़ी 14 मार्च से चलेगी।
2 .ट्रेन नंबर 03546 गया-आसनसोल सवारी गाड़ी 15 मार्च से चलेगी।
3 .ट्रेन नंबर 03541 आसनसोल-गोमो सवारी गाड़ी 14 मार्च से चलेगी।
4 .ट्रेन नंबर 03542 गोमो-आसनसोल सवारी गाड़ी 15 मार्च से चलेगी।
5 .ट्रेन नंबर 03553 आसनसोल-वाराणसी सवारी गाड़ी 14 मार्च से चलेगी।
6 .ट्रेन नंबर 03554 वाराणसी-आसनसोल सवारी गाड़ी 15 मार्च से चलेगी।
7 .ट्रेन नंबर 03555 आसनसोल-बरकाकाना सवारी गाड़ी 14 मार्च से चलेगी।
8 .ट्रेन नंबर 03556 बरकाकाना-आसनसोल सवारी गाड़ी 15 मार्च से चलेगी।
बता दें की कोरोना महामारी के कारण इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन रेलवे ने एक बार फिर इन ट्रेनों का परिचालन 14 मार्च से शुरू करने का आदेश दिया हैं। आप टिकट लेकर इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment