पढ़ें नियम कानून : https://drive.google.com/file/d/1jxy55BNNOSbINoHE8ZCiDY33ZJgVTlIG/view
बता दें की बिहार में 1950 के बाद पहली बार जमीन का सर्वे किया जा रहा हैं। वर्तमान समय में यह सर्वे का काम बिहार के 20 जिले लखीसराय, सुपौल, अररिया, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, जमुई, शिवहर, सहरसा, सीतामढ़ी, चंपारण, पूर्णिया, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और मधेपुरा में किया जा रहा हैं।
जमीन सर्वे के फायदे।
1 .बिहार में जमीन सर्वे होने से सभी जमीन का नया खतियान बन जायेगा। यह खतियान जीवित रैयत के नाम से बनेगा।
2 .जमीन सर्वे के बाद जमीन का नया नक्शा भी तैयार किया जायेगा।
3 .बता दें की जमीन सर्वे होने के बाद जब भी किसी जमीन की खरीद बिक्री होगी तो खतियान भी अपडेट होता रहेगा।
4 .जमीन सर्वे होने से बिहार में जमीन को लेकर लड़ाई-झगड़े खत्म होंगे। साथ ही साथ लोगों के साथ होने वाला धोखाधड़ी भी खत्म हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment