खबर के मुताबिक सीएम नीतीश ने 8 से 10 पंचायतों पर जल्द से जल्द कम से कम एक पशु अस्पताल बनाने का निर्देश दिया। इन अस्पतानों में जानवरों का मुफ्त इलाज किया जायेगा। इससे खास कर ग्रामीण इलाकों के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।
दरअसल ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोग गाय, भैस सहित कई तरह के जानवरों का पालन करते हैं । सरकार की इस व्यवस्था से इन लोगों को लाभ मिलेगा और जानवरों के बीमार होने पर इन्हे ज्यादा परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।
बता दें की इन अस्पतानों में जानवरों के लिए मुफ्त दवाई की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। साथ ही साथ राज्य के गांवों को डेयरी को-ऑपरेटिव नेटवर्क से जोड़ने को भी कहा है।
0 comments:
Post a Comment