बता दें की रेलवे ने ये फैसला स्टेशनों पर भीड़ की समस्या को देखते हुए लिया हैं ताकि स्टेशन पर ज्यादा भीड़ इकठ्ठा ना हो। आज इसी विषय में स्टेप-बाई-स्टेप जानने की कोशिश करेंगे की आप मोबाइल से जनरल टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।
मोबाइल से कैसे बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, जानें स्टेप-बाई-स्टेप।
1 .आपको सबसे पहले UTS On Mobile ऐप को डाउनलोड करना होगा।
2 .इसके बाद आपको अपनी जानकारी देकर इस एप में ID और पासवर्ड जेनरेट करना होगा।
3 .इसके बाद आप UTS ON MOBILE app में लॉगिन करने जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
4 .आपको बता दें की UTS on Mobile ऐप को GPS परमिशन देनी होगी। आप अपने शहर के 10 किलोमीटर के अंदर टिकट बुक कर सकते हैं।
5 .टिकट बुक करते समय आप ऑनलाइन के द्वारा पेमेंट देकर टिकट बुक कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment