शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: राजस्थान के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को बहुत जल्द सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।

खबर के अनुसार राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा है की तकनीकी शिक्षण संस्थानों के सेवा नियमों में बहुत जल्द बदलाव किया जायेगा। नए नियमानुसार शिक्षकों की सैलरी और पेंशन सांतवे वेतन आयोग के द्वारा तय होगा।

उन्होंने कहा है की सेवा नियमों की बदलाव प्रक्रिया में कुछ बिन्दुओं पर सहमति-असहमति का दौर जारी हैं। जिसके कारण इन शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग से पेंशन व वेतन निर्धारण में देरी हो रही है। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं की बहुत जल्द इसपर सहमति बन जाएगी।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा की हम इस बात का ख्याल रख रहे हैं की इस वेतन निर्धारण में शिक्षकों का कोई अहित ना हो। साथ ही साथ सातवें वेतन आयोग का लाभ सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी प्राप्त हो और वो लोग भी इसका लाभ ले सके।

0 comments:

Post a Comment