बिहार में जमीन का केवाला निकाले मुफ्त, ये है पूरा प्रोसेस।
1 .बिहार में जमीन का केवाला निकालने के लिए सबसे पहले आप बिहार सरकार की वेबसाइट bhumi jankari को गूगल में सर्च करें।
2 .वेबसाइट http://www.bhumijankari.gov.in पर विजिट करने के बाद आप Advance Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 .अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। उस ऑप्शन में से जिस साल आपने जमीन को ख़रीदा और बेचा हैं उसे सलेक्ट करना होगा।
4 .अब आपको रजिस्ट्री कार्यालय सलेक्ट करना होगा।
5 .इसके बाद जिला, लोकेशन, सर्किल और मौका को सलेक्ट करें।
6 .इसके बाद आपके सामने जमीन का केवाला खुल जायेगा। आप अपनी डिटेल्स को देखकर उसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment