पटना के एक अपार्टमेंट में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही हैं। खबर के मुताबिक पटना के एक अपार्टमेंट में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे हड़कंप मच गया हैं।

खबर के मुताबिक कंकड़बाग इलाके में 13 लोगों के एक साथ संक्रमित होने से आस-पास के इलाकों में दशहत फ़ैल गई हैं तथा लोग डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन लोगों को कोरोना गाइडलाईन का पालन करने की सलाह दे रही हैं।

बता दें की स्वास्थ्य विभाग ने कंकड़बाग के विजय श्री जगत अपार्टमेंट को सील कर दिया है। साथ ही साथ अपार्टमेंट के मेन गेट को बैरिकेट कर दिया गया हैं। साथ ही सभी लोग अपने-अपने फ्लैट में क्वारंटीन हो गए हैं तथा सावधानी बरत रहें हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पटना में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जिससे जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी टेंशन बढ़ गई हैं। पटना में प्रतिदिन नए माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बन रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment