बिहार में नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 15% की वृद्धि

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने से बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों के मूल्य वेतन में 15% की वृद्धि हो जाएगी। इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

खबर के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की वेतन अधियाचना या मांग पत्र 10 अप्रैल तक भेजने को कहा है। बहुत जल्द वेतन वृद्धि का लाभ नियोजित शिक्षकों को प्राप्त होगा।

बता दें की बिहार सरकार ने पिछले साल ही ऐलान किया था की नियोजित शिक्षकों के वेतन में अप्रैल 2021 से वृद्धि की जाएगी। इसका लाभ बिहार के सभी नियोजन इकाइयों, मसलन नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पर्षद और जिला पर्षद के शिक्षकों को मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों के मूल्य वेतन में 15% की वृद्धि होने के बाद प्रत्येक शिक्षक की सैलरी में तीन से चार हजार रुपये तक का इजाफा होगा। इससे  नियोजित शिक्षकों की आर्थिक समस्या दूर होगी और उन्हें बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment