Bihar 10th result 2021: टॉप 10 में ग्रामीण इलाकों के छात्रों का जलवा

न्यूज डेस्क: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। इस बार के रिजल्ट में ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने अपना जलवा बिखेरा हैं। टॉप 10 में जगह बनाने वाले लोगों की लिस्ट में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक टॉप 10 लोगों की सूचि में शामिल लोग ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं। ये एक बड़ी बात मानी जा रही हैं। अगर आपने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा हैं तो आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर रिजल्ट देख सकते हैं।

1. पूजा कुमारी : सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई - 484 अंक - रैंक-1

2. शुभदर्शनी : सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई - 484 अंक - रैंक-1

3. संदीप कुमार : बालदेओ हाई स्कूल दिनार रोहता - 484 अंक - रैंक-1

4. दीपाली अलोक : सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई - 483 अंक - रैंक - 2

5. अमिशा कुमारी : हाई स्कूल मानिकपुर, लक्षीसराई - 483 अंक - रैंक-2

0 comments:

Post a Comment