खबर के मुताबिक पंचायती राज विभाग ने 9122400777 व्हाट्स नंबर और 18603455555 फोन नंबर जारी किया हैं। अगर किसी पंचायत में लोगों को नल जल का पानी नहीं मिल रहा हैं या पेयजल आपूर्ति में बाधा आ रही हैं तो इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं।
इतना ही नहीं पंचायती राज विभाग ने prdshikayat.bgsys.co.in वेबसाइट पर बनाया हैं। जिसपर जा कर आप नल जल में आ रही बाधा या गड़बड़ी की सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद पंचायत राज विभाग एक्शन लेना और इससे सम्बंधित लोगों पर करवाई की जाएगी।
पंचायती राज विभाग के इस आदेश से सबसे ज्यादा टेंशन मुखिया और वार्ड सदस्यों की हैं। क्यों की नल जल योजना का जिम्मा मुखिया और वार्ड सदस्यों को दी गई।

0 comments:
Post a Comment