पटना में बेकाबू हुआ कोरोना, इन इलाकों के लोग रहे सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा हैं। सरकार द्वारा उठाये गए कई कदमों के बावजूद पटना के नए-नए इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 99 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं। पटना में सबसे ज्यादा 432 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पटना जिला प्रशासन की टेंशन बढ़ गई हैं।

बता दें की 99 माइक्रो कंटेनमेंट जोन जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया है। जिसमे सबसे अधिक पटना सदर अनुमंडल में 57, बाढ़ में 18, मसौढ़ी में आठ और पटना सिटी में कुल चार कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं। इन इलाकों में कोरोना केस की पुष्टि हुई हैं। 

वहीं दानापुर में सात और पालीगंज में पांच माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। अगर आप इन इलाकों में रहते हैं तो आप सावधान रहें। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करें ताकि कोरोना के इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment