खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने गुरुवार को वन टाइम ट्रांसफर की मंजूरी दे दी हैं। बहुत जल्द महिला और दिव्यांग शिक्षक अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाइयों में ट्रांसफर करा सकते हैं। इससे नियोजित शिक्षकों की परेशानी दूर होगी।
विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं। बता दें की विभाग के इस फैसले से करीब एक लाख से अधिक महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को अपनी पसंद वाली जगह पर ट्रांसफर मिल जायेगा।
बिहार में कई महिला और दिव्यांग टीचर को समय पर स्कूल पहुंचने में परेशानी होती हैं। जिसके कारण विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया हैं। कुछ महिलाओं को शादी होने के कारण ड्यूटी में दिक्कत आ रही हैं। मई में इच्छुक शिक्षकों से तबादलों के लिए आवेदन लिये जायेंगे।

0 comments:
Post a Comment